द फॉलोअप डेस्क
एनडीए में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने ऐलान किया है कि वो दिल्ली में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। पार्टी ने दिल्ली विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरने का शंखनाद एक दिन पहले ही कर दिया था। अब आरपीआई अठावले ने इन चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होंगे। वहीं, वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी।