द फॉलोअप डेस्क
बिहार के कटिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के बरारी थाना इलाके में 7वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद छात्रा का शव गांव से करीब 600 मीटर दूर मक्के के खते में फेंक दिया गया। घटना जगदीशपुर पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या 6 की बताई जा रही है। मृतका की पहचान श्रवण पोद्दार की 13 साल की बेटी पल्लवी कुमारी के रूप में की गई है। मामले की सूचना मिलने पर बरारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा।
क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला शव
घटना के संबंध में बच्ची के पिता श्रवण ने बताया कि शुक्रवार को वो हरदेवा पोखर के पास खेत में पटवन कर रहा था। उस समय बेटी पल्लवी कुमारी भी उनके साथ में थी। लेकिन शाम करीब 4 बजे के बाद बेटी को पिता ने किसी काम से घर भेजा। इसी के बाद से वो लापता हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया। इसके बाद देर रात मक्के के खेत में पल्लवी का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला।कटिहार भेजा गया शव
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष फुलेन्दर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पड़ोस के ही नीरो मंडल और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि पुरानी दुश्मनी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।
वहीं, पिता श्रवण पोद्दार ने कहा है कि उसने अपनी बेटी को शुक्रवार शाम 4 बजे चाभी लाने के लिए घर भेजा था। तभी घात लगाए बैठे अपराधियों ने केला काटने वाले दविया से प्रहार कर पल्लवी की हत्या कर दी।