logo

सीएम हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन को काटकर दी जन्मदिन की बधाई, कल्पना और इरफान सहित ये नेता रहे मौजूद 

cm000021.jpg

रांची 

मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन ने आज राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु  शिबू सोरेन को उनके 81वें जन्मदिवस के अवसर पर पुष्पगुच्छ भेंटकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उनके सुदीर्घ जीवन की कामना की। मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने पिता से आशीर्वाद लेते हुए ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य कामना की। इस अवसर पर मंत्री  इरफ़ान अंसारी, मंत्री हफीजुल हसन,  विधायक  बसंत सोरेन, विधायक मती कल्पना सोरेन सहित मुख्यमंत्री के अन्य परिजन तथा कई गणमान्य लोगों ने दिशोम गुरु  शिबू सोरेन को उनके जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand ।atest News News Jharkhand ।ive Breaking ।atest