द फॉलोअप डेस्क
छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान तेजी से जारी है। रविवार को बीजापुर के मादेद थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के अनुसार, सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई इस मुठभेड़ में 3 माओवादी मारे गए हैं।
पुलिस ने बताया कि जवानों की संयुक्त टीम ने इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ा था। इस साल अब तक सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है।
6 जनवरी को नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों में हुए तीन दिन तक चले अभियान में दो महिला नक्सलियों समेत पांच नक्सली मारे गए थे। इसके अलावा, 3 जनवरी को गरियाबंद जिले में और 9 जनवरी को सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने तीन-तीन नक्सलियों को ढेर किया।