द फॉलोअप टीम, हजारीबागः
इचाक थाना क्षेत्र के जलौंध गांव के युवक शिबू कुमार (20) की मौत करमा डाली में प्रवाहित बिजली करंट के संपर्क में आने से हो गई। कई युवती और युवक बाल बाल बच गए। घटना सोमवार रात एक बजे की है। इस घटना के बाद अखड़ा स्थल में चीख पुकार मच गई। कई लोग बिजली के झटके से दूर जा गिरे। खुशी का माहौल पल में ही गम में बदल गया। शिबू की मौत की खबर तेजी से पूरे गांव में फैल गई। गंभीर अवस्था में शिबू को इचाक सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी में डॉक्टर के नहीं होने कारण युवक को एचएमसीएच ले गए। जहां चिकित्सकों ने शिबू को मृत घोषित कर दिया।
इकलौता पुत्र था बेटा
इकलौते बेटे शिबू की मौत की खबर सुनते ही मां कविता देवी बदहवास हो गई। पत्नी मधु कुमारी, बहन खुशबू देवी, निशा कुमारी और सोनाली कुमारी, पिता गिरजा राम का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के जीजा ने बताया कि शिबू ही करम डाली की स्थापना घर में करता था। उसकी बहनें भाई के दीर्घायु होने की कामना किया करती थी। बताया जा रहा है कि करमा पूजा नाचने के दौरान शिबू करंट के संपर्क में आ गया। सोमर ने बताया कि शिबू गिरजा भुइयां का इकलौता पुत्र था, उसकी शादी इसी साल हुई थी। भाई के दर्दनाक मौत से शिबू की तीनों बहनों मां और पत्नी समेत का रोकर बुरा हाल है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N