logo

युवा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा

वववर.jpg

द फॉलोअप डेस्क
युवा कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रोहित सिन्हा ने किया और सीएम से मिलकर उन्हें नई सरकार के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं, इस दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि झारखंड के युवाओं को रोजगार और बेहतर शिक्षा सुविधा मुहैया कराए। जिससे राज्य के युवाओं को अन्य प्रदेशों में नहीं जाना पड़े। इसके साथ ही युवाओं को राज्य में शिक्षा ग्रहण करने में खर्च भी कम आएगा।बता दें कि मुलाकात के दौरान नेताओं ने सभी क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे जनहित और विकास कार्यों की सराहना की। रोहित ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच का ही परिणाम है कि आज राज्य की लाखों महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है। इस प्रतिनिधिमंडल में रोहित सिन्हा, सौरभ अग्रवाल, कुलदीप कुमार रवि, गौरव सिंह और नूर मोहम्मद सहित अन्य शामिल थे।

Tags - Ranchi Youth Congress delegation CM Hemant Soren Meeting Jharkhand News