जमशेदपुर
लौहनगरी कहे जाने वाले जमशेदपुर में इंसानियत को शर्मशार करने वाला फिर एक मामला प्रकाश में आया है। जिसमें 2 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र का है। जहां पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने 2 साल की मासूम बच्ची के साथ गलत काम किया है। घटना में पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत पर बिरसानगर थाना में युवक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, मासूम का एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच भी कराया गया है।
घटना के संबंध में पीड़िता के परिवार के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार, रविवार को मासूम के पिता ड्यूटी करने गये थे। तभी दोपहर के वक्त पड़ोसी आरोपी ने घर के बाहर खेल रही बच्ची को बहला-फुसलाया और उसे अपने साथ घर के पीछे लेकर चला गया, जहां आरोपी ने बच्ची के साथ गलत किया। इसके बाद देर शाम बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद घरवालों ने बच्ची से पूछताछ की। जिसपर मासूम ने परिजनों को सारी बात बतायी।
इधर, मामले में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुयी है। जिसे कोर्ट में पेश कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।