logo

अविनाश पांडेय के जामताड़ा आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह, कार्य समिति की बैठक संपन्न

madanmohan.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
11 अप्रैल को कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय का आगमन जामताड़ा में होना है। उस दिन जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रदेश प्रभारी संबोधित करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है। आज जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक परिसदन भवन में जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा की अगुवाई में हुई। जिसमें जिला प्रभारी मदन महतो भी शामिल हुए। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में उपस्थित करवाना, समर्थकों को कार्यक्रम स्थल तक लाना और आगे की रूपरेखा के तहत आंदोलन को गति देना आदि शामिल रहा।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT 


पीएम से जनता हिसाब मांगेगी
हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि 11 अप्रैल के दिन कार्यकर्ताओं के माध्यम से कांग्रेस जनता तक पहुंचेगी और उद्योगपति गौतम अडानी को दिए गए 20000 करोड़ रुपए का जनता के माध्यम से हिसाब मांगी जाएगी। साथ ही पीएम मोदी से पूछा जाएगा कि उनका अडानी के साथ रिश्ता क्या है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ जो साजिश के तहत कार्रवाई की गई है उसका जनता पीएम मोदी से हिसाब मांगेगी। 11 तारीख वाली कार्यकर्ता सम्मेलन में झारखंड प्रदेश प्रभारी सहित प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं कांग्रेस के मंत्री शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रभारी मदन महतो ने कहा कि यह कार्यक्रम कार्यकर्ताओं में एक अलग उत्साह भरेगा और जामताड़ा से पूरे झारखंड में एक बड़ा आंदोलन खड़ा होगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत झोंकने की अपील की है। बता दें जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत प्रदेश प्रभारी झारखंड दौरे पर हैं। इसी कड़ी में जामताड़ा जाने वाले हैं।