द फॉलोअप डेस्कः
साहेबगंज के चटकी गांव के जंगल से महिला का शव बरामद हुआ है। महिला का शरीर कई टुकड़े में कटा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि ये शव लापता आंगनबाड़ी सेविका का है। घटनास्थल से सेविका के कपड़े भी मिले हैं। हालांकि अभी इसकी जांच की जाएगी कि वह वाकई सेविका का शव है या नहीं। बता दें कि 27 अप्रैल से बोरियो प्रखंड के बांझी चटकी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मालोती सोरेन (31) लापता है। इसी बीच चटकी पहाड़ पर एक महिला का कटा हुआ शव मिला है। मालोती सोरेन की मां ने बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने महिला के पति और परिजनों से पूछताछ की लेकिन कुछ खास पता नहीं चला।
महिला के पति ने दूसरी शादी कर ली है
लापता मालोती के तीन बच्चे हैं। 2007 में उसकी शादी चटकी गांव के तालु किस्कू से हुई थी। मालोती की बहन रानी सोरेन ने बताया कि उसकी बहन अपने ससुराल नहीं जाना चाहती थी। लेकिन उसका पति तालु उसे जबरन घर लेकर चला गया। 19 अप्रैल को दूसरी लड़की से शादी कर ली और उसे अपने घर ले आया। रानी सोरेन की आखिरी बार अपनी बहन से 27 अप्रैल की रात 2 बजे फोन पर बात की थी। इसके बाद से बातचीत बंद हो गई। वह बहन के घर चटकी गई थी लेकिन उसे भगा दिया गया। शक होने पर अपनी मां के साथ थाने पहुंची और मामले की शिकायत की।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT