logo

शीतकालीन सत्र : सांसदों के निलंबन का मुद्दा प्रदीप यादव ने सदन में उठाया, निंदा प्रस्ताव की मांग की

जीो्गज.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधायक प्रदीप यादव ने सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठाया। उन्होंने निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की। थोड़ी देर बाद सत्ता पक्ष के विधायक सुदिव्य सोनू, इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला सहित अन्य विधायक वेल में आ गए। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि जब धीरज साहू का मामला हमलोग उठाते हैं तो बोला जाता है कि वो सदन का हिस्सा नहीं हैं. तो फिर संसद में जो हुआ उसे यहां आज उठाने का क्या औचित्य है।

हंगामा कर रहे विधायकों को निलंबित करने की मांग

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने स्पीकर से हंगामा कर रहे भाजपा विधायकों को निलंबित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिन पंचायत स्वयंसेवक संघ के लोगों के लिए ये हंगामा कर रहे हैं। ये सब इन्हीं लोगों का किया धरा है. इनकी गलतियों के कारण ही ऐसा हो रहा है। मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जैसे संसद में निलंबित किया गया वैसे ही इनको भी निलंबित करें।