रांची
जेएमएम ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। इस बाबत मोर्चा की ओऱ से एक पत्र आयोग को लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि कल 20 नवम्बर 2024 को द्वितीय एवं अंतिम चरण का मतदान होना निश्चित है। लेकिन वर्त्तमान में सायलेंरस पिरियड के नियमों के विरूद्ध भारतीय जनता पार्टी, झारखण्ड प्रदेश द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार अभियान चला कर प्रबुद्ध मतदाताओं को भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है। ये आदर्श चुनाव आचार संहिता के विरूद्ध है। कहा कि संथाल परगना प्रमण्डल के दुमका शहर स्थित अग्रसेन भवन में तथा देवघर शहर के कई होटलों में भारतीय जनता पार्टी समर्थक एवं बाहरी नेताओं द्वारा धन राशि का वितरण किया जा रहा है। ये सर्वथा आदर्श चुनाव आचार संहिता के विरूद्ध है। इसकी उच्चस्तरिय जाच कर त्वरित कार्रवाई करें।