logo

शीतकालीन सत्र : सदन को उतेजित मत कीजिये, वेल में हंगामा कर रहे BJP विधायकों को स्पीकर ने चेताया

ेजगकाी.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही भाजपा के विधायक हंगामा करने लगे. चार सौ करोड़ किसका है के नारे वेल में विधायक लगा रहे हैं. विधायक भानुप्रताप शाही अपने साथी विधायकों के साथ नारेबाजी कर रहे हैं. धीरज साहू के मामले को लेकर भाजपाई विधायक आज हंगामा कर रहे हैं. बार बार आग्रह के बावजूद विधायकों के वेल में रहने पर स्पीकर रबिन्द्र नाथ महतो ने चेताया. स्पीकर ने कहा कि सदन को उतेजित मत कीजिये. उन्होंने कहा कि लोकसभा में सदन को उतेजित करने पर क्या हुआ है? मालूम है न? 

हंगामा जारी है

धीरज साहू प्रकरण को लेकर हंगामा जारी है। इसके साथ ही राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाई विधायक राज्य सरकार से इस्तीफा मांग रहे हैं। हेमंत सोरेन इस्तीफा दो के नारे सदन में गूंज रहा है। बता दें कि झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही दोबारा 12ः30 से शुरू हुई है। हालांकि सदन के शुरू होने से पहले ही भाजपा विधायकों हाथों में तख्ती लेकर विधानसभा के मेन गेट के पास प्रदर्शन कर रहे थे। ईडी के समन और धीरज साहू प्रक्ररण पर विपक्ष मुखर है।