द फॉलोअप डेस्क
रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वन, पर्यावरण एंव परिवर्तन विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को गुरूवार को सम्मानित किया गया है। जिसमें पुरूष खिलाड़ायों के बीच हुए 400 मीटर की दौड़ में विजेता रहे छावी नागेसिया प्रथम स्थान, सिकंदरा गगराई द्वितीय स्थान और सोमा पूर्ति को तृतीय स्थान मिला। वहीं, पुरूष खिलाड़ायों के बीच हुए सीनीयर वेटरन 100 मीटर की दौड़ में प्रथम एसके शुक्ला एवं द्वितीय उमेश प्रसाद यादव को सम्मानित किया गया। बता दें कि प्रतियोगता का आयोजन 31 जनवरी से किया गया।
यह भी पढ़ें: फिर एक ANM की बिगड़ी तबीयत, 10 दिनों से बैठे आमरण अनशन पर
जूनियर वेटरन 100 मी. दौड़ (पुरूष)
मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे इस प्रतियोगिता में पुरूष खिलाड़ायों के बीच हुए जूनियर वेटनर 100 मीटर दौड़ में प्रथम संजय कुमार साह और द्वितीय जयप्रकाश किशन विजेता रहे। जबकि, 5000 मीटर दौड़ का मुकाबला पुरूषों के बीच हुआ। जिसमें प्रर्थम स्थान राकेश सिंकू, द्वितीय स्थान भानू प्रताप प्रान और तृतीय स्थान सुरेश टेटे को मिला। प्रतियोगिता में सीनियर वेटरन 400 मीटर दौड़ पुरूषों के बीच हुआ। जिसमें प्रथम अर्जुन बड़ाईक और द्वितीय गोरखनाथ यादव विजेता रहे। वहीं, 800 मीटर दौड़ में पुरूष के बीच हुए मुकाबला में प्रथम छावी नागेसिया, द्वितीय जयदेव मरांडी और तृतीय मुकेश कुमार विजयी हुए।
सीनियर वेटरन 400 मी. दौड़ (महिला)
इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। जहां सीनियर वेटरन 400 मीटर दौड़ के मुकाबले में प्रथम विजेता विनीता मुंडा हुई। जबकि, 100 मीटर की दौड़ में प्रथम रूपा कुमारी, द्वितीय सरिया सोरेन और तृतीय पुष्पा बाखला विजयी रही।
1500 मीटर दौड़ (पुरूष)
पुरूषों के बीच 1500 मीटर दौड़ में विजेता राकेश सिंकू को प्रथम, छावी नीगेसिया को द्वितीय और कुमार शशि भूषण को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं, पुरूष के बीच हुए 100 मीटर दौड़ में प्रथम सिकंदरा गगराई और द्वितीय विजेता नागेसिया रहे। जबकि, महिलाओं के बीच हुए जूनियर वेटरन 100 मीटर दौड़ में प्रथम संगीता मुंडु हुईं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT