हजारीबाग
सीएम हेमंत सोरेन ने बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने लाखों लोगों का बकाया बिजली बिल एक झटके में माफ किया है। हम फिर सरकार बनायेंगे और अगर किसी के ऊपर पूर्व में बिजली बिल नहीं चुकाने को लेकर केस-मुकदमा हुआ है तो वो सभी केस भी माफ करेंगे। हेमंत ने आगे कहा, हमने झारखंडवासियों पर हुए वर्षों के बोझ को कम करके उन्हें इस विकट महंगाई में मदद देने का काम किया है।
कहा, हमने अपने कई निर्णयों से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को महाजनों के चंगुल से निकालने का काम किया है। आने वाले वर्षों में इस युवा झारखंड और राज्यवासियों को सशक्त करने का हम काम करेंगे। झारखण्डियों का हक-अधिकार भाजपा को कुचलने नहीं देंगे।
सीएम ने कहा कि विस्थापितों के अधिकार के साथ किसी को सेंधमारी नहीं करने देंगे। जो हम लोगों ने विस्थापित आयोग बनाया है उसमें यह सुनिश्चित करेंगे कि झारखंडवासियों को उनका हक मिला है कि नहीं। भाजपा राज में किसानों को आत्महत्या के लिए विवश होना पड़ता था, गरीब लोग भूख से मरने को विवश होते थे। आज आपकी अबुआ सरकार ने सभी गरीब का बोझ कम करने का किया है और झारखंडी जन आकांक्षाओं के साथ यह कारवां बढ़ता रहेगा।