logo

BPSCL मामले में चलते सत्र में जांच रिपोर्ट सौंपेंगे, आवश्यकता होगी तो सदन की कमेटी बनाएंगे- योगेंद्र प्रसाद  

54y645.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने सवाल उठाया कि बोकारो पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BPSCL ) फ्लाई ऐश निकासी के लिए केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि उसके सभी 6 ऐश-पौण्ड भर गए है और ऐश-पौण्ड का पानी बोकारो स्टील लिमिटेड के स्लज पौन्ड और कूलिंग पौन्ड होकर गरगा नदी से दामोदर नदी में गिर कर जल प्रदूषण फैला रह है। इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा, BPSCL  मामले में पूर्व में 3 सदस्यीय जांच कमिटी बनाई गई है। इसकी रिपोर्ट इसी चलते सत्र में रखा जाएगा। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि पूर्व में भी BPSCL  पर 73.36 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके बाद विधायक सरयू राय ने कहा कि सरकार अभी तक तो जुर्माने की राशि ही नहीं वसूल सकी है। जिस पर आरोप है वे ही 3 सदस्यीय जांच कमिटी के सदस्य है। सरकार इसी सदन के सदस्यों की 3 सदस्यीय कमिटी क्यों नहीं बना देती है। सरयू राय की बात पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि पहले बनी कमेटी का रिपोर्ट आने दीजिए। इसी सत्र में सरकार रिपोर्ट रखेंगी। जरूरत पड़ने पर सरकार सदन की कमेटी बनाने पर विचार करेगी।

Tags - BPSCL Case Investigation Report Assembly Session Minister Yogendra Prasad Jharkhand News Latest News Breaking News