रांची
JSSC-CGL परीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर जारी विवाद के बीच आज जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया। प्रेस वार्ता कर उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता JSSC-CGL परीक्षा को लेकर छात्रों औऱ राज्य के युवा वर्ग के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ये नेता युवा वर्ग को गुमराह कर रहे हैं। कहा कि बीजेपी के ऐसे नेताओं को अब एक्सपोज करने का समय आ गया है। जनता को इनकी सच्चाई बताने का समय आ गया है। उन्होंने आगे बीजेपी के ऐसे नेताओं से आग्रह किया कि वे सीजीएल परीक्षा को लेकर वे युवा वर्ग के बीच गलत प्रचार न करें।
सुप्रयो ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि रघुवर दास बाबूलाल मरांडी को नेता नहीं मानते हैं। दोनों के बीच जो संबंध बन गये हैं, उसके कारण बीजेपी अपने नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर पा रही है। कहा, ऐसा लगता है कि हेमंत सरकार को अगले 5 साल तक बिना नेता प्रतिपक्ष के सरकार को चलाना होगा।
कहा कि कोरोना के समय में आपदा विभाग से जो राशि विभिन्न विभागों को दी गयी, इसमें सबसे बड़ी राशि हेल्थ डिपार्टमेंट दी गयी। इसके साथ ही कल्याण विभाग, पुलिस औऱ दूसरे विभागों को भी राशि दी गयी। कहा कि कोरोना के बाद इन राशियों के खर्च का मिलान किया गया तो इसमें कुछ अनियमितताएं सामने आयीं। कहा कि ये पैसा आमजन का है। कहा कि हमारी सरकार ने इससे पहले भी पूरी पारदर्शिता के साथ वित्तीय लेनदेन को सामने रखा है। कहा कि आपदा विभाग के पैसे का हिसाब भी विभागों से लिया जा रहा है। ये काम जल्दी ही पूरा हो जायेगा। इसके बाद इसे जनता के सामने रखा जायेगा। कहा, लेकिन बीजेपी को इससे तकलीफ हो रही है।
सुप्रियो ने आगे कहा कि झारखंड से भी बीजेपी सांसद हैं, इनमें से कुछ केंद्र में मंत्री भी हैं। कहा कि बीजेपी के सांसदों को पीएम केयर फंड का भी हिसाब लेना चाहिये। प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष के रहते-रहते अचानकर से पीएम के नाम से एक ट्रस्ट तैयार हो जाता है और नॉन अकाउंटेबल हो जाता है। इस फंड का कैग भी लेखाजोखा नहीं ले सकता। कहा कोई इसका हिसाब नहीं ले सकता कि पीएम केयर फंड में कितने पैसे आये। कहा कि इस फंड में देश और विदेश से भी पैसे आये, लेकिन इसका कोई हिसाब नहीं है।