logo

कोलेबिरा में जंगली हाथियों का कहर, उजड़े कई घर

WhatsApp_Image_2023-06-12_at_10_40_23_PM.jpeg

द फॉलोअप डेस्क

राज्य में जंगली हाथियों का उत्पात दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार की सुबह जंगली हाथियों की एक झुंड ने सिमडेगा के कोलेबिरा में जमकर तबाही मचाई। जिस कारन कई परिवार बेघर हो गए। दरअसल यह घटना कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसलोया क्षेत्र के बेलोटोली फुलझर क्षेत्र की है. बताया गया की इस क्षेत्र में जंगली हाथियों ने वहां रहने वाले लोगों के घरों को ध्वस्त कर दिया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गयी। सुचना मिलने के बाद वन परिसर पदाधिकारी के सतेंद्र कुमार एवं वन विभाग के जवानों के साथ ग्रामीणों की मदद से जंगली हाथियों को खदेड़ा गया।

जंगली हाथियों के कारण बेघर हुए परिवारों को मुआवजा देगी वन विभाग

जसिंता कुल्लू एवं इलिसबा कुल्लू के आशियाने को जंगली हाथियों द्वारा उजाड़ दिया गया। बेघर हुए परिवारों के लिए ग्राम पंचायत मुखिया संदीप सदमुंडा ने कहा कि हमारे तरफ से मुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। साथ ही वन विभाग के पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जंगली हाथियों से हुए नुकसान पर शीघ्र ही मुआवजे की राशि दी जाएगी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : 
https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N