logo

जेएमएम-कांग्रेस सरकार को आदिवासी बेटियों से इतनी दुश्मनी क्यों है : बाबूलाल मरांडी

babulal28.jpg


द फॉलोअप डेस्क: 
 झारखंड सरकार मे आदिवासी बेटियों के साथ आखिर कब तक अनन्याय होगा. अभी हाल ही मे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी  ने अपने  सोशल मीडिया  हेंडल X पर ट्वीट कर ये बाते  कही है।उन्होंने अपने पोस्ट मे लिखा है,

"झामुमो-कांग्रेस सरकार को आदिवासी बेटियों से इतनी दुश्मनी क्यों है?" तथाकथित अबुआ सरकार ने एक आदिवासी शिक्षिका का वेतन हेमंत सरकार ने पिछले 4 महीनों से रोक रखा है । गिरिडीह जिले के महेशलुण्डी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका ज्योति मुर्मू के चार महीनों (फरवरी से मई) का वेतन हेमंत सरकार ने किसी कारणवश रोक रखा है, जिससे परिवार का भरन-पोषण दूभर हो गया है। पीड़ित शिक्षिका द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवेदन देने के बावजूद कोई कारवाई नहीं हुई है। "

आगे उन्होंने  लिखा है "हेमंत जी, आदिवासी बेटियां आपके शासन में लव जिहाद, दुष्कर्म, हत्या और मतांतरण जैसे जघन्य अपराध से लगातार पीड़ित हो रही हैं। आपसे अपराध नियंत्रण नहीं हो रहा, इसलिए कम से कम अपने कुशासन से तो उन्हें तंग मत करिए। एकआदिवासी शिक्षिका का वेतन रोककर सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं।"
आगे उन्होंने कहा "ये स्थिति शर्मनाक है। मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल ज्योति मुर्मू  के लंबित वेतन का भुगतान सुनिश्चित करें।" 
उन्होंने अपने  इस ट्वीट के माध्यम से हेमंत सरकार से शिक्षिका ज्योति मुर्मू  के लिए न्याय  की मांग की है।  

 

Tags - jmm babulalmarandi bjp jharkhandranchi