रांची:
झारखंड में बजट सत्र की तैयारी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि झारखंड का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू होगा। सत्र 25 मार्च तक चलेगा। भारतीय जनता पार्टी सरकार को घेरने की तैयारी में है। बीजेपी जेपीएससी, जेएसएसी, पंचायत सचिव अभ्यर्थी नियुक्ति मामला सहित भाषा विवाद को लेकर हेमंत सरकार को घेरने की तैयारी में है। सरकार की गलतियों को सूचीबद्ध करने में बीजेपी जुटी है।
भाषा विवाद भी है ज्वलंत मुद्दा
गौरतलब है कि इस समय प्रदेश में भाषा विवाद ज्वलंत मुद्दा है। इसके अलावा रोजगार, जेपीएससी पीटी परीक्षा परिणाम, जेएसएसी नियमावली सहित कोरोना काल में प्रदेश की स्वास्थ्य समस्या भी ऐसे मुद्दे हैं जिस पर भारतीय जनता पार्टी बजट सत्र के दौरान सरकार के घेरेगी। इस बीच मुख्यमंत्री के नाम कोयला खदान का अवैध आवंटन भी ऐसा मामला है जिसको लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर रहेगी।
बजट सत्र में ज्यादा चर्चा हो सकेगी
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र नमाज कक्ष के आवंटन के मुद्दे पर धुल गया था। शीतकालीन सत्र में भी कुछ खास काम नहीं हो सका। बजट सत्र में कल्याणकारी योजनाओं पर बात होगी ऐसी उम्मीद की जा रही है। सत्र में 1 माह का वक्त भी होगा इसलिए चर्चा के लिए भी ज्यादा वक्त मिल सकेगा।