धनबादः
धनबाद के निरसा में बीते दिन दर्दनाक हादसा हो गया, अवैध कोयला खनन के दौरान कई लोगों की जान चली गयी। खनन के दौरान जिन लोगों की जान गयी है, उसका सही सही आंकड़ा अब तक सामने नहीं आया है लेकिन अब तक 6 लोगों की लाश निकाली जा चुकी है। धनबाद के निरसा क्षेत्र में अक्सर कोयला खनन के दौरान हादसे होते रहते हैं और लोगों की जान जाती रहती है। कुछ वर्षों में अवैध खनन में कई घटनाएं घटीं है।
बाहर से मंगाए जाते हैं मजदूर
अवैध खनन के लिए स्थानीय मजदूरों के अलावा बाहर से भी मजदूर मंगाए जाते हैं। कोयला खनन प्रकृति के विरुद्ध काम है। खनन के दौरान बहुत ही प्रशिक्षित एवं संसाधन की जरूरत होती है। अवैध खनन बिना संसाधन के किया जाता है। निरसा कोयला क्षेत्र में कई सुरेंगे 100 मीटर तक अंदर हैं। अंदाजा लगा सकते हैं कि इन मौत की सुरंगों में मजदूर कैसे जाते हैं।
कब-कब हुआ हादसे
12 दिसंबर 2018: चापापुर आउटसोर्सिंग के पास एक की मौत, तीन घायल
4 नंवबर 2018: निरसा कोलियरी आउटसोर्सिंग के पास एक की मौत, तीन घायल
3 जुलाई 2018: श्यामपुर की बंद खदान में तीन की मौत
6 जून 2018: चापापुर आउटसोर्सिंग के पास एक की मौत, दो घायल
1 जून 2018: गोपीनाथपुर ओसीपी के पास एक की मौत, दो घायल
14 जनवरी: चापापुर आउटसोर्सिंग के पास दो की मौत
27 जनवरी 2020: कापासारा आउटसोर्सिंग के पास तीन की मौत
24 जनवरी 2020: कापासारा आउटसोर्सिंग के पास चार की मौत
23 जनवरी 2020: कापासारा आउटसोर्सिंग के पास दो की मौत
25 जनवरी 2020: कापासारा आउटसोर्सिंग के पास तीन की मौत
4 फरवरी 2020: राजपुरा ओसीपी के पास एक की मौत, दो घायल
14 जनवरी 2020: चापापुर आउटसोर्सिंग के पास दो की मौत
25 दिसंबर 2019: चापापुर आउटसोर्सिंग के पास दो की मौत
13 फरवरी 2020: कापासारा आउटसोर्सिंग के पास दो की मौत
23 दिसंबर 2021: दहीबाडी सी पैच मे एक की मौत
6 जनवरी 2022: दहीबाडी सी पैच में एक की मौत एवं एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई