डेस्क:
बीजेपी नेताओं द्वारा वंशवाद, परिवारवाद वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा वंशवाद,परिवारवाद और राजनीतिक सुचिता पर भाषण देने वाली बीजेपी के सांसद सदस्यों में से 11% सदस्यों की पृष्ठभूमि वंशवाद की पृष्ठभूमि से जुड़ी हुई है अर्थात उनके 301 सांसदों में 45 सांसद वंशवाद की पृष्ठभूमि से हैं कई राज्यों के वर्तमान और निवर्तमान मुख्यमंत्री भी इसी पृष्ठभूमि से हैं।
केंद्रीय मंत्रियों पर भी साधा निशाना
यहां तक कि वर्तमान केंद्रीय कैबिनेट के प्रमुख चेहरे पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, निर्मला सीतारमण, किरण रिजिजू, ज्योतिरादित्य सिंधिया वंशवादी राजनीति के चमकते चेहरे हैं लेकिन बीजेपी को आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यकों के बच्चे राजनीतिक अधिकार प्राप्त करने के लिए आगे आते हैं तो दिक्कत होती है यह इनकी सामंती मानसिकता ही है कि इन्हें बीजेपी, संघ, पूंजीपतियों की गुलामी करने वाले आदिवासी, दलित, पिछड़े नेता चाहिए वंशवाद परिवारवाद पर प्रवचन देने वालों को जमीनी सच्चाई निम्नलिखित सूची से साफ झलकती है।
बंधु तिर्की द्वारा जारी की गई सूची
1, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया- स्वर्गीय माधव राज सिंधिया के पुत्र
2, श्री अनुराग ठाकुर -पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम प्रकाश धूमल के पुत्र
3, श्री पीयूष गोयल -पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय वेद प्रकाश गोयल के पुत्र
4, श्री धर्मेंद्र प्रधान- पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री देवेंद्र प्रधान के पुत्र
5, श्री किरण रिजिजू- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र
6, श्रीमती निर्मला सीतारमण- कांग्रेस नेता परीकलां प्रभाकर की पत्नी
7, श्री पेमा खांडू -अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के पुत्र
8, श्री देवेंद्र फडणवीस- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री जी.डी फडणवीस के पुत्र
9, श्री विवेक ठाकुर(mp)- पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर के पुत्र
10, श्री नीरज शेखर(mp)- पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर के पुत्र
11, नाबाम रेबिया(mp)- अरुणाचल प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्री
12, श्री प्रवेश वर्मा -दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र
13, श्री दुष्यंत सिंह- पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के पुत्र
14,श्री पूनम महाजन-स्वर्गीय प्रमोद महाजन की पुत्री
15,श्री जयंत सिन्हा- पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री यशवंत सिन्हा के पुत्र
16,श्री वरुण गांधी -श्रीमती मेनका गांधी के पुत्र
17,हिना गावित-एनसीपी विधायक विजय कुमार गावित की पुत्री
18, श्री सनी देओल- पूर्व एमपी श्री धर्मेंद्र के पुत्र
19, श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी - उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की पुत्री
20, सुश्री दीया कुमारी- पूर्व सांसद महारानी गायत्री देवी की पोती
21, सुश्री संगीता सिंह(mp)- केवी सिंहदेव पूर्व मंत्री उड़ीसा की पत्नी
22, बी वाई राघवेंद्र -पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस येदुरप्पा का पुत्र
23, सुश्री प्रीतम मुंडे(mp)-श्री गोपीनाथ मुंडे का पुत्री
24,श्री पंकज सिंह-रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के पुत्र
बंधु तिर्की ने सुदेश महतो पर भी साधा निशाना
बंधु तिर्की ने कहा अमित महतो अपने प्रत्याशी के नामांकन एवं सुदेश महतो बीजेपी के प्रत्याशी के नामांकन के दौरान परिवारवाद पर ज्ञान दे रहे थे उन्हें बताना चाहिए सिल्ली उपचुनाव में अमित महतो की पत्नी चुनाव लड़ी थी और 2019 के विधानसभा चुनाव में आजसू नेता चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी रामगढ़ से चुनाव लड़ी थी यह कौन सा वाद था।