logo

क्या हुआ जब बांग्लादेशी घुसपैठिये की तलाश में एक आदिवासी के घर पहुंचे मंत्री इरफान अंसारी...

NEWS214.jpg

रांची 

मंत्री इरफान अंसारी घुसपैठ मामले की सच्चाई जानने आज एक आदिवासी के घर पहुंचे। इस घर में उनको गैस का चूल्हा तो जरूर दिखाई पड़ा लेकिन इस पर खाना नहीं बनाया जा रहा था। बल्कि इस घर में महिलाएं लकड़ी जलाकर खाना बना रही थीं। अंसारी ने जब इसका कारण जानना चाहा तो उनको बताया गया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उनको गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा जरूर मिला था लेकिन अब वे गैस खरीदने में सक्षम नहीं है। अंसारी ने इस पर तंज हुए है कहा है, "केंद्र सरकार का विकास ऐसा ही है। कागज़ पर योजनाएं तो हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयान करती है। मोदी जी, आप ऐसे ही विकास करते रहिए, हमलोग तो देखने के लिए हैं ही।" बाद में अंसारी यहां खुद भी चारपाई पर बैठकर खाना बनाते देखे गये।  

 

क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

बता दें कि गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन मिलती है। माना गया है कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से गरीब महिलाओं को जल्दी ही मिट्टी के चूल्हे से आजादी मिल जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है। 


 

Tags - Minister Irfan Ansari tribal Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News