logo

पहली कैबिनेट मीटिंग के बाद क्या बोले झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन

champai_on_stage.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में हुई। कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम चंपाई सोरेन ने मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का कार्यकाल काफी बेहतरीन रहा।उनके बचे हुए काम को तेजी से पूरा करेंगे। हम इस नई सरकार में हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए जनहित में सारे कामों को पूरा करेंगे। जल जंगल जमीन का वर्षों से संधर्ष हुआ है। यहां के आदिवासी मूलवासी का अस्मिता को बचाना है। हम जनमानस की भावना को साथ लेकर चलेंगे। जल्द ही हमलोग फ्लोर टेस्ट करेंगे। सत्ताधारी विधायकों को हैदराबाद भेजने के सवाल पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि कोई मजबूरी नहीं है। वह हमारी रणनीति का हिस्सा है। 

विधायकों को हैदराबाद भेजना कोई मजबूरी नहीं

सत्ताधारी विधायकों को हैदराबाद भेजने के सवाल पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि कोई मजबूरी नहीं है। वह हमारी रणनीति का हिस्सा है। नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जनहित में बढ़िया काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आदिवासी-मूलवासी अस्मिता को बचाने के लिए काम करेगी। शुरुआत से ही हमारी सरकार का लक्ष्य झारखंड का विकास करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन की तमाम योजनाओं को तेजी से आगे ले जाएंगे। चंपई सोरेन ने कहा कि विपक्ष की जो भी साजिश हो, हम उसे कामयाब नहीं होने देंगे।