logo

रांची टेस्ट की पूर्व संध्या पर युवा खिलाड़ियों पर क्या बोले बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़

vikram2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची में खेले जाने वाले भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने प्रेस कोन्फ़्रेंस किया। इस दौरान उन्हें टीम में खेल रहे युवा बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं उसे देखकर खुशी हो रही है। घरेलू क्रिकेट से स्मार्ट खिलाड़ी आ रहे हैं उन्हें खेलता देखकर अच्छा लग रहा है। बल्लेबाजी कोच के रूप में मुझ पर ऐसा कोई दबाव नहीं है, बस खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत है। जो खिलाड़ी घरेलू सेटअप से आ रहे हैं वे वास्तव में अच्छे हैं। कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की कमी हमेशा निराशाजनक होती है लेकिन इससे युवा खिलाड़ियों को अपने अवसरों का फायदा उठाने का मौका मिलता है।


टीम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारी 
रांची में होने वाले मैच को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक विशिष्ट भारतीय विकेट है। हम जानते हैं कि यह टर्न करेगा लेकिन कब यह कहना मुश्किल है। हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारी है। हमारी टीम मजबूत है। इस दौरान जडेजा पर बारे में उन्होंने कहा कि वह हमेशा की तरह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह जो कर रहे हैं उसे केवल जारी रखें। सब कुछ बहुत सरल है और टीम को इस समय जो चाहिए वह करता है, चाहे वह गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी वह सभी तरह से टीम को मजबूती प्रदान करता है।


रांची टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्कॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86