logo

आज से मौसम रहेगा साफ लेकिन फिर 26 मार्च को ले सकता है करवट, जोरदार बारिश के आसार

badal20.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
मौसम विभाग ने आज से राहत की उम्मीद जताई है। आसमान साफ रहने की संभावना है। इधर कुछ दिनों से बेमौसम हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है। बेमौसम बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है। बारिश के कारण गेहूं, सरसों, चना सहित सब्जी की खेती में 10 से 15 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। बारिश की वजह से दानें देर से पकेंगे, पानी जमा हो जाने के कारण फसलें लेट गई हैं। जड़ में वृद्धि होना रूक गया है। तना में सड़न हो चुका है। फलियां गिर  गई है। कई तरह के पौधों में फफूंद भी उग आए हैं। मंगलवार को भी बारिश और ओलावृष्टि का प्रकोप जारी रहा। मंगलवार को वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गई है। 


26 मार्च से फिर बारिश 
हालांकि मौसम पुर्वानुमान के अनुसार 26 मार्च को फिर बारिश हो सकती है लेकिन अभी कुछ दिनों तक राहत मिलेगी। बता दें मंगलवार को हुई बारिश ने रांची के बेड़ो में आंधी तूफान ने तबाही मचाई है। बेड़ो प्रखंड अंतर्गत घाघरा टिकरा टोली में तूफान से सात ग्रामीणों के घरों के एम्बेटर्स उड़ गये। उनमें मंगू उरांव, बुधवा खेस, जीतू खेस, बुधवा बड़ा, विनिता कुजूर, शनि कुजूर, सुको मिंज और सोमरा कुजूर शामिल हैं। पंचायत के मुखिया रमेश उरांव समेत पंचायत सचिव महादेव) लकड़ा पीड़ित परिवारों के बीच गये। मुखिया रमेश उरांव ने अंचलाधिकारी से मिलकर आपदा प्रबंधन के तहत शीघ्र मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।