निरसा (बंटी झा) :
सावधान हो जाएं। पेट्रोल पंप मालिक आपके वाहनों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। दरअसल निरसा के मैथन संजय चौक समीप स्थित पेट्रोल पम्प में तेल में पानी मिलाकर बेचने का धंधा चल रहा है। गुरुवार की सुबह इसका उजागर हुआ। दरअसल पेट्रोल पंप कर्मी द्वारा जब एक गाड़ी में पेट्रोल दिया गया उसके कुछ देर बाद ही गाड़ी ख़राब हो गई। मौके पर पहुंचे गाड़ी मालिकों ने बताया कि गाड़ी में तेल भरवाने के बाद कुछ दूर गाड़ी चली और आगे जाकर बंद हो गई। मिस्त्री को दिखाए जाने पर पता चला कि तेल टंकी में पेट्रोल से ज्यादा पानी की मात्रा है। जब अन्य वाहन मालिकों ने गैलन में पेट्रोल लिया तो पता चला कि पेट्रोल में पूरी तरह से पानी की मिलावटी की गई है। जिसके बाद दर्जनों की संख्या में वाहन मालिकों ने पेट्रोल पंप पर हंगामा करना शुरू कर दिया।
गाड़ी मरम्मती का दिया आश्वासन
हंगामा को देखते ही पेट्रोल पंप के कर्मी पंप को बंद करके भाग गया। मौके पर मैथन पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। जिसके बाद पेट्रोल पंप मालिक को बुलाया गया। मालिक ने सभी गाड़ी की मरम्मती एवं फिर से पेट्रोल दिए जाने के बात कही है। वहीं लोगों ने कहा कि इस पेट्रोल पंप में पहली बार यह घटना नहीं घटी है। पहले भी वाहन में पेट्रोल में पानी मिलाकर दिये जाने का मामला सामने आया है। जिला प्रशासन ऐसे पेट्रोल पंप और मालिक पर कार्रवाई करें। जो दिनदहाड़े गैर कानूनी काम कर रहे हैं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N