द फॉलोअप डेस्कः
गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड के पीएमश्री झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने वार्डन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने बताया कि बीते रविवार को वे होली खेल रहीं थीं, इसी दौरान वार्डन अंशु कुमारी ने मारपीट की। इसमें कई छात्राओं को चोटें आयीं हैं। मारपीट की घटना की जानकारी मिलने पर सरिया की प्रमुख प्रीति कुमारी मंगलवार को विद्यालय में पहुंचीं और छात्राओं से बातचीत की। उन्होंने बीडीओ व शिक्षा विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। कक्षा 9 की छात्राओं ने बताया कि रविवार को 12वीं की छात्राओं ने कहा कि अब उनकी यहां की पढ़ाई व परीक्षा पूरी हो गयी है तो जाते जाते आपस में होली खेल लेते हैं। इसके बाद हॉस्टल में ही आपस में होली खेलने लगीं। हो-हल्ला सुनकर वार्डन वहां पहुंची। उन्हें देखकर छात्राएं दौड़कर अपने कमरे में जाने लगीं। इस दौरान वार्डन ने कक्षा नौ की छात्रा जीरवा कुमारी, रोशनी कुमारी, सुमन कुमारी, प्रियंका भारती व सुषमा कुमारी की डंडे और हाथ से जमकर पिटाई कर दी। इसमें जीरवा कुमारी को घुटने में चोट लगी और पैर में सूजन आ गयी। वहीं रोशनी कुमारी को दायें हाथ में गंभीर चोटें आयीं हैं।
मामले की सूचना प्रमुख तक पहुंची। इसके बाद वे मंगलवार को विद्यालय में पहुंची और अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद अधिकारियों ने बच्चों से मामले की जानकारी ली और वार्डेन अंशु कुमारी को जमकर फटकार लगायी। घायल जीरवा कुमारी व रोशनी कुमारी को देवकी अस्पताल सरिया लाकर इलाज करवाया गया।
बीडीओ ने कहा कि छात्राओं के साथ कोई मारपीट की घटना से वे आहत हैं। उन्होंने बताया कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार को निर्देश दिया गया है कि वे उक्त वार्डन को तत्काल पद से हटाते हुए दूसरे को प्रभार दें। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर मारपीट की घटना से संबंधित बातें पूछें। वार्डन ने कहा कि छात्राएं बहुत अधिक हल्ला कर रही थी। मैंने बच्चों के हॉस्टल में जाकर उन्हें डांट फटकार लगायी थी। इस दौरान छात्राएं मुझे हॉस्टल की ओर आते देखकर अपने अपने रुम की तरफ दौड़ने लगीं। इस क्रम में कुछ बच्चियां गिरकर चोटिल हो गयीं, उनका इलाज भी मैंने करवाया। मारपीट के आरोप बेबुनियाद हैं।