logo

अब वोट बैंक की नहीं सच्चे सामाजिक न्याय की होगी बात- बाबूलाल मरांडी

BABULALALALLAL.jpg

रांची 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने केंद्र सरकार द्वारा आज कैबिनेट में  पूरे भारत में जातिगत जनगणना करवाने का निर्णय सराहनीय कदम है। कहा अब वोटबैंक की नहीं, वास्तविक सामाजिक न्याय की बात होगी। कहा दशकों से इस मुद्दे को कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने जातिगत जनगणना का इस्तेमाल केवल चुनावी हथियार की तरह करते आए हैं। अब जातिगत जनगणना समय की मांग बन चुकी है। समय आ गया है कि टुकड़ों में कराई जा रही राज्य स्तरीय, असंगत और अपारदर्शी गणनाओं को छोड़ा जाए और पूरे देश के लिए एक समान, विश्वसनीय व तथ्य-आधारित जातिगत जनगणना को अपनाया जाए। कहा कि सही मायनों में सामाजिक न्याय की ओर कदम बढ़ाते हुए जातिगत जनगणना को स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार। 


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest