द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की 38 सीटों पर 20 नवंबर (बुधवार) को मतदान होने जा रहा है। कुछ ही देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी। इस चरण में 528 प्रत्याशी मैदान में हैं। 31 मतदान केंद्रों पर जहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी, वहीं अन्य बूथों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की सभी तैयारियों पूरी कर ली है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार को ही मतदान कर्मी अपने केंद्रों पर पहुंच चुके हैं।