द फॉलोअप डेस्कः
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज वोटिंग होगी। इसके संपन्न होते ही एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आएंगे। राज्य की राजनीति की नजर इस पूर्वानुमान पर टिकी होगी। इस चुनाव में में महायुति (एनडीए) और महा विकास आघाड़ी (I.N.D.I.A.) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने की संभावना है। हालांकि सटीक परिणाम के लिए मतगणना का इंतजार करना होगा। इस बार के चुनावों में शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं की भूमिका पर सभी की नजरें होंगी। अभी तक इन इलाकों में मतदाताओं की उदासीनता देखने को मिली है। मुंबई, पुणे और नागपुर जैसे बड़े शहरों में मतदान प्रतिशत पर इसका प्रभाव हुआ है।