द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान जारी है। करीब 52,186 मतदाताओं ने अब तक इस तरीके से अपने मताधिकार का उपयोग किया है। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने दी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मियों से लगभग 2,02,271 फॉर्म 12 मिले हैं। इनमें से करीब 1,13,588 पोस्टल बैलेट जारी कर दिए गए हैं, जिनमें से 52,186 लोगों ने अब तक वोटिंग कर लिया है। वहीं, लगभग 44,015 सर्विस वोटर को भी चिह्नित किया गया है। जानकारी हो कि अब तक पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए 2,60,814 आवेदन मिले हैं।पिछले साल से अधिक होगा मतदान
बता दें कि के रवि कुमार ने बताया है कि इस बार के झारखंड विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट से पिछले चुनावों से अधिक मतदान होगा। उन्होंने कहा - उम्मीद है कि इस बार 2 लाख से अधिक लोग पोस्टल बैलेट से वोट करेंगे। वहीं, झारखंड के CEO ने कहा कि सभी जिलों में पोस्टल बैलेट से वोटिंग जारी है। साथ ही इसके लिए सुविधा केंद्रों का निर्माण भी करवाया गया है।
बता दें कि उक्त बातें के रवि कुमार ने वोटिंग प्रक्रिया की समीक्षा बैठक में बताई। यह बैठक ऑनलाइन माध्यम से हो रही थी, जिसमें झारखंड के CEO ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पोस्टल बैलेट सेल के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पोस्टल बैलेट से हो रही वोटिंग प्रक्रिया की समीक्षा की। वहीं, बैठक के बाद उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2024 में 4 श्रेणी के मतदाता पोस्टल बैलेट से वोटिंग कर रहे हैं।