द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के अभिया टोला में गुटका उधारी को लेकर 2 पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से सौकड़ों लोग आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते मारपीट और पथराव शुरू हो गया। सूचना मिलने पर चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। हालात बिगड़ते देख एसपी संदपी सिंह, एएसपी, एसडीएम और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर स्थिति काबू में आई। इस झड़प में 14 लोग घायल हुए, जिनमें 9 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
एसपी संदीप सिंह ने बताया कि अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 54 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों पर पुलिस से मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने और वाहनों को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे हैं।
इस इलाके में पहली भी 2016 में सांप्रदायिक हिंसा हो चुकी है। शनिवार को भी चौसी थाना क्षेत्र में क्रॉसफायर की खबरें आई थी। पुलिस पर हमला करने वालों में 6 एसआई और 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है और स्थिति सामान्य बताई जा रही है।