द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाले में एसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए आईएएस अधिकारी विनय चौबे अब किसी भी समय निलंबित किए जा सकते हैं। एसीबी ने विनय चौबे की गिरफ्तारी से संबंधित आधिकारिक जानकारी राज्य सरकार को भेज दी है। इसके बाद कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने नियमानुसार विनय चौबे के निलंबन का प्रस्ताव आगे बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री की प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलते ही उन्हें निलंबित करने संबंधी आदेश जल्द ही जारी होने की संभावना है। मालूम हो कि किसी भी सरकारी कर्मी के 48 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रहने की स्थिति में उन्हें निलंबित करने का प्रावधान है।