द फॉलोअप डेस्क
पटना में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस के 2 सब-इंस्पेक्टर को 50 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई गुरुवार शाम को पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाइचाक इलाके में हुई। जानकारी के मुताबिक दोनों पुलिस अधिकारी एक पीड़ित से केस मैनेज करने के बदले रिश्वत ले रहे थे। इसी दौरान निगरानी विभाग की टीम ने छापा मारकर दोनों को पकड़ लिया।
निगरानी विभाग को बुधवार को एक पीड़ित ने शिकायत दी थी। पीड़ित पर एक व्यक्ति ने पैसे लेने का आरोप लगाते हुए रूपसपुर थाना में केस दर्ज कराया था। इसी केस को निपटाने के लिए दोनों दारोगाओं ने घूस की मांग की थी। जब जांच हुई तो शिकायत सही पाई गई।
50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए
गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों में रंजीत कुमार और फिरदौस आलम शामिल हैं। दोनों पटना के रूपसपुर थाना में पदस्थापित थे। ये दोनों लोकनायक जयप्रकाश नारायण भवन के पीछे पीड़ित से 50 हजार रुपये ले रहे थे, तभी निगरानी विभाग ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों को निगरानी टीम अपने साथ ले गई और शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।