logo

जामताड़ा : 6 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार, भेजा जेल

CYBER_APRADHI.jpg

द फॉलोअप डेस्क

जामताड़ा पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 6 शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 15 मोबाईल, 28 सिम कार्ड, 01 एटीएम कार्ड बरामद किया गया। वहीं, पुलिस ने सभी साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

कार्ड नंबर तथा गोपनीय नंबर प्राप्त कर साइबर ठगी

मामले की संबंध में बताया गया कि जामताड़ा एसपी मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहलीडीह एवं करमाटांड थाना क्षेत्र के सीताकाटा गांव में छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान 6 साइबर अपाधियों को धबोचा गया। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के संबंध में बताया गया कि ये लोग PAYTM में सर्च कॉलम में RANDOM मोबाईल नंबर डालकर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड धारक का मोबाईल नंबर सर्च करते थे। इसके बाद  उसे कॉल कर कार्ड नंबर तथा गोपनीय नंबर प्राप्त कर साइबर ठगी करते थे। इसके साथ ही Facebook, Whatsapp में क्रेडिट कार्ड से संबंधित पोस्ट करके साइबर ठगी करते थे। इसके अलावा KYC अपडेट कराने के नाम पर लोगों से ठगी का काम करते थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT