रांची
झारखंड में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने फील्ड वर्कर के 510 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसे लेकर JSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त है। इच्छुक अभ्यर्थी jssc।nic।in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद किसी भी प्रकार के करेक्शन 6 से 8 सितंबर तक कर सकते हैं।
18,000 – 56,900 रुपए प्रतिमाह सैलरी
फील्ड वर्कर परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपया रखा गया है। वहीं, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीवारों के लिए मात्र 50 रुपया फॉर्म शुल्क देना होगा। बता दें कि 510 फील्ड वर्कर के पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा ली जायेगी। प्रीलिम्स पास करने वाले अभ्यर्थियों का मेन्स होगा। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। वहीं उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गयी है। हालांकि आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी। परीक्षा के लिए आयु की गणना एक अगस्त को की जायेगी। फील्ड वर्कर के पद पर नियुक्त होने के बाद पे मैट्रिक्स लेवल–1 के अनुसार 18,000 – 56,900 रुपए प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी।
फील्ड वर्कर के 510 पदों को इस प्रकार बांटा गया है
सामान्य - 230 पद
अनुसूचित जाति -133 पद
अनुसूचित जनजाति - 44 पद
आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग - 45 पद
पिछड़ा वर्ग - 7 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 51 पद