logo

UPSC अभियंत्रण सेवा (प्रा०) परीक्षा 19 फरवरी को इन पांच केंद्रों में होगी, तैयारी पूरी

1172.jpg

द फॉलोअप डेस्क
संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित अभियंत्रण सेवा (प्रा०) परीक्षा-2023 को लेकर रांची जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। 19 फरवरी को शहर के पांच केंद्रों में परीक्षा होगी। इसको लेकर डीसी व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर परीक्षा केंद्रों में स्टैटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की है। वहीं, सदर एसडीओ को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लागू करें। इसके अलावा परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया। इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक नगर/हटिया को भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों में निगरानी करने कहा गया है।

दो पालियों में होगी परीक्षा
अभियंत्रण सेवा (प्रा०) परीक्षा-2023 दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 10.00 बजे पूर्वाह्न से 12.00 बजे और दूसरी पाली 02.00 बजे से अपराह्न से 05.00 बजे आयोजित की जाएगी। इसको लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को परीक्षा तिथि में ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया

इन केंद्रों पर परीक्षा होगी आयोजित
(1) उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, डॉ. कामिल बुल्के पथ, पुरुलिया रोड रांची।
(2) उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, पुरुलिया रोड, रांची।
(3) संत अलोइस हाई स्कूल, पुरुलिया रोड, रांची।
(4) संत जॉन हाई स्कूल, कर्बला टैंक रोड, रांची।
(5) संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज, डॉ. कामिल बुल्के पथ पुरुलिया रोड, रांची।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT