logo

खूंटी में नाबालिग पर अज्ञात अपराधियों ने चलाई गोली, पुलिस जांच में जुटी 

FIRING1815.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
खूंटी जिले के बड़ाईक टोली में रविवार सुबह अचानक गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस वारदात में एक नाबालिग लड़का घायल हो गया है। घायल किशोर को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

परिजनों ने बताया कि सुबह टहलने निकला कुणाल नामक किशोर महादेव टोली के 2 युवकों से मिला। आरोपी युवक पहले से कुणाल को जानते थे। बातचीत के दौरान अचानक एक युवक ने उस पर गोली चला दी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही खूंटी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक गोली नाबालिक के हाथ में लगी है। डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि गोली चलाने वाली आरोपी की पहचान हो चुकी है, लेकिन वह अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का पता चलेगा। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Khunti News Khunti Hindi News Firing