जमशेदपुर
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कालिंदी बस्ती में रहने वाली एक किशोरी का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में किशोरी की मां ने उलीडीह ओपी की पुलिस से लिखित शिकायत की है। मां ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि राजा पांडेय नामक युवक के द्वारा उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायों गयी है। किशोरी की मां का कहना है कि आखिरी बार राजा पांडेय ने ही उनकी बेटी के मोबाइल पर फोन करके बातचीतकी थी और इसी नंबर के माध्यम से किशोरी को घर से बाहर बुलाया गया था। इसके बाद से किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका है। किशोरी की मां ने यह जानकारी पुलिस को दी कि उसने राजा पांडेय का मोबाइल नंबर बेटी के मोबाइल से निकाला था, जिसके बाद किशोरी का अपहरण हुआ।