logo

आचार संहिता उल्लंघन मामला : केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी दोषी करार, जुर्माना नहीं देने पर जाना होगा जेल

anapurna.jpg

द फॉलोअप डेस्क   

केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी को आचार संहिता उल्लंघन मामले में हजारीबाग कोट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने अन्नपूर्णा देवी पर 200 रुपए का फाइन लगाया है।  जुर्माना नहीं भरने पर एक दिन के कारावास की सजा दी जायेगी। इस मामले में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष द्वारा कुल 11 गवाह पेश किए गए। वहीं,, फैसले के बाद अन्नपूर्णा देवी के अधिवक्ता नवनी श सिन्हा ने कहा कि कोर्ट के फैसले को उच्चतम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।

पार्टी का चुनाव चिन्ह लगाकर करने गई थीं मतदान

बता दें कि 13 मार्च 2019 को अन्नपूर्णा देवी मतदान करने के दौरान पार्टी का चुनाव चिन्ह लगाकर मतदान करने गई थीं। इसे लेकर झारखंड विकास मोर्चा के नेता महेश राम ने शिकायत कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। अन्नपूर्णा देवी के खिलाफ 130 E के तहत मामला दर्ज किया गया था।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT