द फॉलोअप डेस्कः
पलामू जिले में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से बिहार के आरा जा रही थी। घटना आज सुबह 4:30 बजे की है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे 139 पर हरिहरगंज के सुल्तानी गांव में शिवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप के सामने बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में दो दर्जन यात्री घायल हुए। जिनमें से 6 की स्थिति गंभीर है। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। यात्रियों का कहना है कि बस कई किलोमीटर से अनियंत्रित होकर कभी दाएं तो कभी बाएं चल रही थी। ड्राइवर नींद में गाड़ी चला रहा था। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। हरिहरगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।