रांची
रांची प्रेस क्लब मीडिया क्रिकेट के चौथे दिन जेके क्रिकेट मैदान में दो लीग मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में अमानत ने गंगा को 70 रनों से हराया। इस मुकाबले में अमानत टीम से सुशील कुमार सिंह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। दूसरे मुकाबले में दामोदर ने अजय को 45 रनों से पराजित किया। इस सत्र का पहला शतक जड़ने वाले दामोदर टीम के बासुदेव मिश्रा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 103 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली।
अमानत की लगातार दूसरी जीत
पहले मुकाबले में अमानत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए (188/3) रन बनाए। अमानत के कप्तान ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी में 65 रन और गेंदबाजी में 2 विकेट लिए। टीम के समीर सृजन ने ताबड़तोड़ 54 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए गंगा टीम (118/9) रन ही बना सकी। गंगा की ओर से रियाज ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। अमानत की ओर से असगर ने 3 विकेट लिए।
दामोदर के जीत का खाता खुला, अजय की लगातार दूसरी हार
दिन का दूसरा मुकाबला अजय और दामोदर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दामोदर ने (188/2) रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से बासुदेव में 57 गेंदों में 103 रन बनाए। श्रवण ने 38 रनों की पारी खेल उनका साथ दिया। दूसरी पारी में अजय (143/7) ही बना सकी। अजय की ओर से अशोक गोप ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। दामोदर के श्रवण और राजेश ने 2- 2 विकेट लिए। आरपीसी मीडिया कप के टाइटल स्पोंसर टाटा स्टील, को स्पोंसर अडानी पावर, मदर जीरामनी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, अलेक्सा रिजॉट एन्ड रेस्टोरेंट, सपोटिंग पार्टनर टाइटन वर्ल्ड हरमू रोड एन्ड जके इंटरनेशनल स्कूल (जेके क्रिकेट एकेडमी) रहे।