logo

Ranchi : धुर्वा डैम में दो युवकों ने कूदकर की खुदकुशी, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस 

dhurwadam_2023-08-09_at_2_05_35_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 


रांची के धुर्वा इलाके से एक दुःखद खबर सामने आ रही है. धुर्वा स्थित हटिया डैम में दो युवकों की डूब जाने से मौत हो गई है. घटना की जानकारी डैम के आसपास इलाके के लोगों ने पुलिस को दी है. घटनक्रम में कुछ लोगो ने उन्हें डैम में डूबते हुए देखा। लोगों का कहना है दोनों युवकों ने खुदकशी करने की मंशा से डैम में छलांग में लगाई थी.

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस 

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है. दोनों युवकों के चप्पल और कुछ सामान भी मिले हैं. पुलिस ने  एनडीआरएफ की टीम को घटना की जानकारी दे दी है. उनके फुकणते ही शवों को डैम से बहार निकालने की प्रक्रिया शुरू की आएगी। पुलिस स्थानीय लोगों के मदद से मृत के परिजनों पता लगा रही है साथ मामले की जांच भी कर रही है. 


हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N