logo

हेडमास्टर पर प्रैक्टिकल और एडमिशन के नाम पर वसूली का आरोप, अभिभावकों ने स्कूल में जड़ा ताला

6ू.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के पश्चिमी चंपारण से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अभिभावकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया है। बताया जा रहा है कि अभिभावकों ने सिसवनिया पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पश्चिमटोला के प्रधान शिक्षक पर प्रैक्टिकल और एडमिशन के नाम पर पैसे वसूलने का गंभीर आरोप लगाया है। इसी घटना का विरोध करते हुए अभिभावकों ने स्कूल में ताला जड़ा है। मामले की जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया कन्हैया प्रसाद कुशवाहा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मंजीत कुमार राव और पुलिस मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने अभिभावकों को शांत करवाया और मामले की जानकारी ली।ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान शिक्षक (हेड मास्टर) राजू कुमार ने प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रों से 300 रुपये वसूले और नामांकन के लिए 1200 रुपये लिया। इसके अलावा सरस्वती पूजा के नाम पर भी बच्चों से चंदा लिया गया। लेकिन विद्यालय में पूजा का आयोजन नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि इस बात पर अभिभावक इतने आक्रोशित थे कि वे किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। काफी देर बातचीत और समझाने के बाद, अभिभावकों ने स्कूल का ताला खोला।वहीं, जब हेड मास्टर से पैसे वसूलने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सफाई दी कि कई छात्रों के पास प्रैक्टिकल कॉपी नहीं थी, इसलिए 250 रुपये लिया गया। वहीं, स्कूल परिसर में 2 विद्यालय स्थित हैं – एक सिसवनिया प्राथमिक विद्यालय पश्चिमटोला और दूसरा उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरबटोला। सिसवनिया विद्यालय के प्रधान शिक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने भी सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं कराया। हालांकि उन्होंने अपनी अनुपस्थिति को अपने बेटे की तबीयत खराब होने से जोड़ा।

बहरहाल, इस मामले में प्रखंड परियोजना प्रबंधक मंजीत कुमार राव ने कहा कि प्राप्त आवेदन और जांच में आरोप सही पाए गए हैं। अब इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जाएगी।

Tags - West Champaran Extortion Accused Teacher Bihar News Latest News Breaking News