logo

पटना में जाम से निजात की कवायद, इन 3 योजनाओं पर काम कर रहे अधिकारी

ट्रैफिक.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

राजधानी पटना में बढ़ती जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों ने एक खास योजना तैयार की है। पटना शहर के ट्रैफिक सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर पहले चरण में तीन प्रमुख सड़कों का चयन किया गया है। इसके तहत बेली रोड, अशोक राजपथ और कंकड़बाग मुख्य मार्ग में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्थायी उपाय किए जाएंगे।
इन सड़कों पर जाम से राहत दिलाने के लिए तीन मुख्य सिफारिशें की गई हैं। सबसे पहले, सड़क और ट्रैफिक इंजीनियरिंग को बेहतर बनाया जाएगा। इसके साथ ही, अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया जाएगा, जिसके तहत मुख्य सड़क पर मौजूद सभी अवैध संरचनाओं को हटाया जाएगा। इस योजना के तहत, पटना की सड़कों पर एक महीने के अंदर कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे।
पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, पटना को जाम मुक्त बनाने के लिए पिछले महीने जनवरी में ट्रैफिक सर्वे कराया गया था। इस सर्वे में वाहनों के दबाव, सड़क इंजीनियरिंग और अन्य संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है। फरीदाबाद स्थित ट्रैफिक इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों के साथ पटना में तैनात सभी ट्रैफिक डीएसपी, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक और अधीक्षण अभियंताओं ने इस रिपोर्ट का बारीकी से अध्ययन किया है।
विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई यह रिपोर्ट जल्द ही विकास आयुक्त के सामने प्रस्तुत की जाएगी। इसके बाद, इन सिफारिशों को लागू किया जाएगा। यदि इस योजना से अच्छे परिणाम मिले, तो बाद में पटना की अन्य प्रमुख सड़कों पर भी इन सिफारिशों को लागू किया जाएगा।

Tags - PATNANEWSBIHARBIHARPOSTBIHARNEWSTRAFFICJAM