द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद जिले के कोक प्लांट लोयाबाद पुटकी में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने दो माह के मासूम की जान ले ली। बच्चे की मां सीमा देवी ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके बच्चे की आंख में कुछ परेशानी थी जिसके बाद वह अपने बच्चों को घर के पास के ही झोलाछाप डॉक्टर परशुराम शर्मा के पास ले गई। आरोप है कि परशुराम ने उसके दो माह के बेटे आदित्य की आंखों में गलत दवा दे दी। इससे उसकी आंख पूरी तरह से खराब हो गई। दवा के कुप्रभाव ने आंख के साथ-साथ शरीर के दूसरे हिस्से ने भी असर दिखाना शुरू कर दिया।
चेन्नई में बच्चे ने तोड़ा दम
महिला ने बताया कि जब वह इस बात की शिकायत करने डॉक्टर परशुराम के पास गई तो वह भला बुरा कहने लगा और महिला को भगा दिया। इसके बाद महिला अपने बच्चे को आंख के विशेषज्ञ के पास ले गई। जहां चिकित्सक ने उसकी आंख पूरी तरह से खराब हो जाने की बात कही। महिला ने 14 अगस्त को झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध पुटकी थाने में मामला दर्ज कराया है। इधर बच्चों की मृत्यु चेन्नई में हुई है। दरअसल दोनों आंख खराब होने के बाद सीमा देवी अपने बेटे को लेकर चेन्नई के निजी अस्पताल में गई लेकिन इलाज के दौरान वहां उसकी मौत हो गई। महिला चेन्नई से लौट रही है और वह उसने फोन पर यह जानकारी दी है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N