द फॉलोअप डेस्कः
जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के पांडेडीह में गुरुवार की रात चोरों ने सीएसपी से लैपटॉप, नगद समेत कई सामान चुरा लिया था। सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना रिकॉर्ड हो गई। चोरी कर रहे शख्स का चेहरा भी नजर आ रहा था। इसी आधार पर गांव के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर रोका। फिर पूछताछ शुरू हुई तो पूरा मामला सामने आ गया। आक्रोशित भीड़ ने युवकों के साथ मारपीट भी की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों युवकों की पहचान हसनैन अंसारी तथा अरशद अंसारी के रूप में हुई है। दोनों नारायणपुर थाना क्षेत्र के बोरोटांड़ गांव के रहनेवाले हैं। जामताड़ा पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर रील बनाते हैं जिसके लिए लैपटॉप की जरूरत थी। इसलिए चोरी की घटना को अंजाम दिया।
फेमस होना चाहते हैं बच्चे
बता दें कि लैपटॉप चोरी होने के बाद सीएसपी संचालक ने इस बाबत गुरुवार को नारायणपुर थाने में लिखित शिकायत की थी। दोनों आरोपी शुक्रवार की सुबह पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने सीसीटीवी फुटेज देख रखा था इसलिए पेट्रोल पंप पर एक ग्रामीण की नजर दोनों आरोपियों पर पड़ी। फिर उसी ग्रामीण ने दोनों बच्चों को रोककर रखा। गांव के अन्य लोगों को बुलाया। जब ग्रामीणों की भीड़ ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने चोरी की घटना को कबूल कर ली। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने दोनों को एक पेड़ से बांध दिया। बच्चों ने बताया कि सोशल मीडिया पर रील बनाकर फेमस होना चाहते हैं। रुपये की जुगाड़ घर से पूरी नहीं रही है इसलिए चोरी की। थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। दोनों ही नाबालिग हैं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT