द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के जमशेदपुर जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए 12 अंतर्राज्यीय और 6 अंतर जिला चेकनाका बनाए गए हैं। इन सभी जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इन चेकनाकों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही नकदी, अवैध शराब, हथियार और उपहार की वस्तु समेत असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर भी सघन निगरानी रखी जा रही है।इसे लेकर बुधवार की देर रात धालभूम एसडीएम शताब्दी मजूमदार ने चेक पोस्ट का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को भी आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कई वाहनों के कागजातों की स्वयं जांच भी की। मुआयना के दौरान एसडीएम ने बताया कि चुनाव को प्रभावित करने की कोशिशों को नाकाम करने के लिए निरंतर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही वेबकास्टिंग के माध्यम से जिला स्तर पर सभी चेकनाकों की मॉनिटरिंग की जा रही है।