रांची
बोकारो की आदिवासी बेटी रितिका तिर्की अब वंदे एक्सप्रेस की ड्राइविंग सीट संभालेंगी। इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने उनको बधाई दी है। सीएम ने कहा है, बहन रितिका तिर्की को ढरों बधाई और जोहार। बता दें कि झारखंड की बेटी और देश की पहली आदिवासी असिस्टेंट लोको पायलट, रीतिका तिर्की को वंदे भारत ट्रेन की इंचार्ज के रूप में जिम्मेदारी मिली है। रीतिका न केवल महिला सशक्तिकरण का प्रतीक हैं, बल्कि आदिवासी समाज की बहन बेटियों के लिए भी एक प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरी हैं। कई संस्थाओं ने कहा है, हम रीतिका को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और जोहार प्रेषित करते हैं।
क्या कहा रितिका ने
रितिका तिर्की ने बताया कि वह पहले मालगाड़ी और यात्री ट्रेनें चलाती थीं, लेकिन अब उन्हें वंदे भारत ट्रेन चलाने का भी मौका मिल गया है। इस खास अवसर के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। रितिका ने कहा कि यह उनके लिए एक बड़ा अवसर है और वह अपने काम को पूरी मेहनत और जिम्मेदारी के साथ अच्छे से करेंगी।