जामताड़ाः
जामताड़ा में अचानक आंधी के साथ हुई तेज बारिश में काफी क्षति हुई है। आधा दर्जन से अधिक घर आंधी के कारण ढह गये है। वहीं चुनाव ड्यूटी में जा रहे हैं महिला कर्मी के बस पर पेड़ गिर गयी लेकिन बस में सवार 50 महिला बाल-बाल बच गयी। घटना जानताड़ा के उत्पाद अधीक्षक कार्यालय के समीप हुई है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया था हालांकी इस घटना में किसी भी महिला जवान को चोट नहीं लगी है,
पंचायत चुनाव के लेकर तैयारी
जानकारी के अनुसार 19 जून को पंचायत चुनाव के दूसरा चरण का मतदान जामताड़ा जिले के तीन प्रखंड विद्यासागर, नारायणपुर एवं फतेहपुर पंचायत में होना है। इसी को लेकर बस जवान को लेकर मतदान केंद्र जा रही थी इसी दौरान एकाएक आंधी के साथ भी बारिश एक कारण बस के ऊपर ही पेड़ गिर गई। घटना के बाद विभाग के कर्मी बस को निकालने में लग गए हैं।
घर ढह गये
वहीं दूसरी ओर तेज आंधी का जामताड़ा प्रखंड के उदल बनी पंचायत के झगड़ा गोरा गांव में आधा दर्जन से अधिक गरीब आदिवासी घर ढा गया है, पीड़ित बाबू धन ने बताया कि करीब 3:30 बजे आए एकाएक आंधी ने उसका सब कुछ उजाड़ दिया है, अब उसके पास रहने का छत नहीं है इसी तरह कई और दाम इनका घर गुजर गया है